नगर निगम के गोदाम में लगी भीषण आग

मुरादाबाद में रविवार सुबह नगर निगम के गोदाम में भीषण आग लग गई आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। गोदाम में नगर निगम का पुराना कबाड़ रखा था। आग लगने की वजह से रामपुर रोड पर दूर तक धुएं का गुब्बार छा गया।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में गुलाब बड़ी छोटी मंडी में नगर निगम का पुराने कबाड़ का एमआरएफ केंद्र बना हुआ है इस गोदाम में आसपास का कूड़ा कबाड़ आता है। यहां से छटनी के बाद गुलाब बाड़ी केंद्र जाता है। रविवार सुबह करीब 7:30 बजे गोदाम में अचानक आग लग गई।
आग की लपटे उठता देख लोगों ने पहले खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। कटघर थाने से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और गोदाम में लगी आग को काबू किया।
दमकल कर्मचारियों शिव कुमार का कहना है आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। तत्काल मौके पर एक गाड़ी के साथ पहुंच कर आग पर 10 मिनट में पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग पाया है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है।
गोदाम में लगती आग