शिलान्यास के समय भावुक हुए विधायक

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। नौहझील के कस्बा बाजना स्थित ब्रजहितकारी इंटर काॅलेज में 50 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास शनिवार को विधायक राजेश चौधरी ने नारियल फोड़कर किया। इसी कॉलेज से हाईस्कूल उत्तीर्ण करने वाले राजेश चौधरी भाषण के दौरान भावुक हो गये। विधायक ने बताया कि वर्ष 1982 से 1986 तक कक्षा 6 से हाईस्कूल तक 5 वर्ष यहीं शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने इसी कॉलेज से पढ़ाई की। अपने गांव सद्दीकपुर से प्रतिदिन साइकिल से 5 किलोमीटर दूर शिक्षा ग्रहण करने आते थे। ग्रामीण, शिक्षक व छात्रों की मांग पर विधायक निधि एवं प्रदेश सरकार की अलंकार योजना के तहत 50 लाख रुपये की लागत से कालेज में विकास कार्य कराए जाएंगे। इसमें विद्यार्थियों के लिए कमरे, लाइब्रेरी, आफिस आदि का निर्माण होगा। काॅलेज के प्रबंधक राजीव गर्ग, अध्यक्ष मुकेश, प्रधानाचार्य प्रेमपाल यादव, बाजना चेयरमैन सुभाष, प्रधान प्रशांत गुप्ता, मनीष जिंदल, राजकुमार, गिरीश वार्ष्णेय, हरिओम गर्ग, उमाकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।