चोरी और लूट में वांछित दो आरोपी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
रामपुर सैफनी। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी और लूट के अभियोग में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वादी द्वारा दिनांक 06.05.2025 को थाना सैफनी में एक तहरीर दी गई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि रात्रि में उनके घर से चोरी हुई और आहट पाकर जब उन्होंने भागते हुए एक व्यक्ति को देखा तो उसकी पहचान नूरैन पुत्र युसुफ निवासी ग्राम बैरुआ थाना सैफनी जनपद रामपुर के रूप में हुई। इसके अतिरिक्त, ग्राम बैरुआ निवासी राहत जान पुत्र रशीद के घर में घुसकर कुण्डल व रुपये चोरी कर लिए गए और आहट पाकर राहत जान व उसकी पत्नी द्वारा दीवार फांद कर भागते समय एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। इस दौरान, उसके अन्य साथियों ने राहत जान को डंडों से पीटा। इस संबंध में थाना सैफनी मुकदमा पंजीकृत किया गया था। एसपी रामपुर ने घटना की गंभीरता को देखते हुए इसके सफल और शीघ्र निस्तारण के लिए तीन टीमों का गठन किया था। विवेचना के दौरान अभियुक्तगण अरमान पुत्र बुद्धा निवासी गंजो वाली मिलक थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद और इरफान पुत्र बुद्धा निवासी गंजो वाली मिलक थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद के नाम सामने आए। थाना सैफनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अपराधी चन्द्रपुर कला जाने वाले रोड पर पैट्रोल पम्प से आगे गाँव बैरुआ को जाने वाले कच्चे रास्ते पर मौजूद हैं। सूचना पर थाना सैफनी पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई। पुलिस के अनुसार, घेराबंदी के दौरान 02 अभियुक्तों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस टीम ने सतर्कता बरतते हुए और जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को घेराबंदी कर दबोचा लिया।