
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज प्लेयर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। जैसा आपको जानकारी है कि अबे पहले ही T20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके थे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कुछ दिनों पूर्व टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी पिछले कुछ दिनों से अटकलें का बाजार गर्म था कि विराट कोहली भी रोहित शर्मा की तर्ज पर टेस्ट क्रिकेटर से संन्यास ले सकते हैं। आज आज इस खबर की पुष्टि हो ही गई जब उन्होंने इसकी सार्वजनिक रूप से घोषणा कर दी है। टेस्ट क्रिकेट में भारत को ऊंचे मुकाम तक ले जाने वाले दोनों दिग्गज खिलाड़ी अब भारतीय टीम में नहीं होंगे। आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट में जीत दिलाने की जिम्मेदारी निचले क्रम के खिलाड़ियों पर रहेगी।अटकल यह भी लगाई जा रही थी कि वह इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में अवश्य खेलेंगे लेकिन सीरीज से पहले विराट कोहली की घोषणा ने उनके फैंस व क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया है