बेतुल

प्रशासन हरकत में आया: हैंडपंप ठीक हुए, मोटर लगी, स्कूल में शौचालय निर्माण को मंजूरी

नेशनल प्रेस टाइम्स बैतूल 

बैतूल। बैतूल ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोधी के मजरा टेकड़ाकला में पानी और शौचालय की समस्या को लेकर जयस के प्रदेश संयोजक जामवन्त सिंह कुमरे द्वारा कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को लिखित शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया गया कि ग्रामवासियों को पीने के पानी की भारी परेशानी है और वहीं स्कूल में छात्राओं के लिए शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत सीईओ ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए।

कार्रवाई के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने टेकड़ाकला में स्थित हेंडपंपों की स्थिति का निरीक्षण किया। ग्रीष्म ऋतु में जल स्तर गिरने के कारण दोनों हेंडपंप आंशिक रूप से ही चालू थे। 16 अप्रैल को ग्यारम उइके के पास स्थित हेंडपंप में तीन पाइप बढ़ाकर उसे पूर्ण रूप से चालू कर दिया गया। साथ ही एक बोर में तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर 7.5 एचपी की मोटर पंप डाली गई और उस स्थान पर जलप्रदाय व्यवस्था शुरू की गई।

अब टेकड़ाकला ढाना के 158 लोगों को प्रति व्यक्ति 800 लीटर के हिसाब से पेयजल प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्रकार पेयजल की समस्या का त्वरित निराकरण हो गया।

– शौचालय निर्माण की स्वीकृति मिली

इसी के साथ स्कूल में छात्राओं के लिए शौचालय की गंभीर कमी की समस्या पर भी ध्यान दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले को प्राथमिकता में लेते हुए शौचालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है और टीएस जारी कर दिया गया है। जल्द ही शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ होगा जिससे छात्राओं को राहत मिलेगी। जामवन्त सिंह कुमरे ने शीघ्र पहल के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया। साथ ही जिले के सभी स्कूलों में व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग की। जिन स्कूलों, छात्रावासों में अभी भी दैनिक व्यवस्थाएं नही है वहां व्यवस्था दुरुस्त करने, जीर्णशीर्ण शौचालय एवं भवन को मरम्मत कर सुधार करने, बरसात के समय छतों से पानी टपकने जैसी शिकायत प्रतिवर्ष मिलती है, उन्हें अभी से मरम्मत करवाए जाने, पुस्तकें उपलब्ध कराने, शिक्षकों को 6 माह में उच्च प्रशिक्षण दिलाने, बच्चो की मॉनीटिरिंग करने, नियमित गुणवत्ता पूर्ण भोजन कराने की मांग की है। 

– प्रत्येक स्कूलों में पालक शिक्षक समिति गठित की जाए 

उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्कूलों में पालक शिक्षक समिति या परामर्शदात्री समिति का गठन नही है, पेसा एक्ट शिक्षा समिति जहां नही है वहां बनाकर प्रत्येक माह की रिपोर्टिंग की जाए। श्री कुमरे ने ग्रामीणों को भी अपनी जिम्मेदारी समझकर आगे आने के लिए कहा ताकि शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार हो सके, शिक्षा व्यवस्था दुरस्त हो सके।

ग्राम टेकडाकला की रेखा बाई ने ग्राम में चौपाल और सामुदायिक भवन निर्माण, लाड़ली लक्ष्मी योजना में अनियमितता, स्कूलों में शिक्षकों और पुस्तकों की कमी जैसी अन्य समस्याओं की ओर भी ध्यानाकर्षण किया है, जिन पर संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए हैं।

– जयस कार्यकर्ताओं ने किया स्कूल का निरीक्षण 

ग्राम पंचायत बोधी जुनावानी के टेकड़ाकला में जामवन्त कुमरे, सोनू धुर्वे, अमृत सरियाम पहुंचे और स्कूल का निरीक्षण किया। साथ में ग्राम पंचायत सरपंच अजय उइके, सायबू उइके मौजूद रहे और ग्राम की समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई।

सोनू धुर्वे, जयस युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों के साथ मिलकर क्षेत्रीय समस्याओं पर गांव-गांव जाकर उनकी समस्याओं के लिए हम हमेशा खड़े रहते हैं। जिले के हर ब्लॉक के ग्रामीणों से कहा कि आप भी अपनी समस्याओं के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button