
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद।सिविल लाइंस क्षेत्र की एक युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसे ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने दिल्ली निवासी अनस खान समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि अनस और उसके साथियों ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर चार साल से उसे ब्लैकमेल कर रहे थे।
वीडियो दिखा कर पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था
पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2021 में उनकी बेटी दसवीं कक्षा में पढ़ रही थी और उसी दौरान उसने इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी बनाई थी। इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती दिल्ली के सीलमपुर निवासी अनस खान से हुई। बातचीत के दौरान आरोपी ने युवती का मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिया।
वर्ष 2022 में अनस अपने साथियों उवैद, आशु और समीर के साथ मुरादाबाद आया और युवती को सिविल लाइंस क्षेत्र के एक होटल में बुलाया। वहां आरोपी ने युवती के साथ छेड़खानी की और उसके साथियों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। इसी वीडियो के जरिए आरोपी लगातार युवती को ब्लैकमेल करता रहा।
सितंबर 2023 में आरोपी ने युवती को दोबारा बुलाकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और दुष्कर्म की कोशिश की। इस दौरान भी साथियों ने वीडियो बनाकर उसे धमकाया। होश में आने पर पीड़िता को वीडियो दिखाकर धमकी दी गई कि शिकायत करने पर जान से मार दिया जाएगा।
पीड़िता ने घर लौटकर अपनी मां को आपबीती सुनाई। जब युवती की मां ने आरोपी को फोन कर चेतावनी दी तो आरोपी ने माफी मांगी, लेकिन कुछ समय बाद वह फिर से युवती को परेशान करने लगा। यहां तक कि आरोपी कॉलेज तक पहुँचने लगा, जिससे युवती को अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। 24 अप्रैल 2024 को आरोपी ने पीड़िता को धमकी भरे संदेश भेजे और उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उस पर अश्लील फोटो पोस्ट कर दीं।
एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर अनस खान सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।