पिता पुण्यतिथि विशेष

पिता के बिना कुछ अधूरा है जो अधूरा ही रहेगा
अगले जन्म में भी उनकी पुत्री ही बनना चाहूंगी
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

सीकर : बेटे ही नहीं बेटियां भी करती है पिता के नाम को रोशन ऐसा की काम सीकर के तारपुरा निवासी स्व माधोसिंह सिंह शेखावत पूर्व सरपंच तारपुरा की बिटिया किशोर कंवर ने जो रहती तो डीडवाना है लेकिन उनकी सक्रियता सीकर तारपुरा ग्राम पंचायत में भी रहती है अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर उन्होंने काफी महिलाओं की मदद की है महिलाओं के अलावा गोशाला विकास के लिए कार्य करना उनकी ग्राम पंचायत में मनसा देवी मंदिर गोशाला में वो अकसर गौसेवा करते है। किशोर शेखावत का कहना है कि सेवा का भाव उनको विरासत में मिला है मेरे पिताजी जब फौज से रिटायर्ड हुए सरपंच बने तो उन्होंने काफी कार्य किए उनका ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम पे लगाना था जिस से लोग आजीविका कमा सके वो सबको हौसला देते थे मुझे आज भी याद है जब मैने सीकर के कृष्णा सत्संग कॉलेज में एडमिशन लिया तो पहली बार वो छोड़ने आए लेकिन दूसरी बार उन्होंने मना कर दिया और कहा कि बिटिया आप के साथ में कब तक तारपुरा से सीकर आऊंगा तो आप को तो खुद हु जाना होगा अगर कॉलेज करना है तो शुरू में घबराहट हुई लेकिन फिर रेगुलर कॉलेज कर लिया। पिताजी भी लगातार गोशाला के लिए प्रयासरत थे और हम भाई बहन भी कर रहे है। पिता बेटी को सिखाते हैं कि वह खुद पर विश्वास करे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करे।मेरे पिता को गए तीन बरस हो गए लेकिन वो हमें यही कही लगते है उन्होंने लोगो की इतनी भलाई की है कि उनके जाने के बाद भी कोई ना कोई गांव में उनके अच्छे कार्यों को याद करता मिल ही जाता है विवाह पश्चात भी पिताजी से ऐसा कोई दिन नहीं रहा जब वार्ता नहीं हुई हु लेकिन आज वो जब नहीं है तो उनकी बाते हमारे जहन में है। आज भी जब देखती हूँ किसी उम्रदराज़ पिता को,अपनी बेटी के सर पर हाथ रख, उसे ढेरों आर्शीवाद देते हुए, तो बस देखती ही रहती हूँ, रोम रोम पुलकित हो जाता है,और आँखे हो जाती हैं नम, याद आ जाते हैं मुझे अपने पिता, कभी वो भी मेरे सर पर अपना हाथ रखते थे,वो भी उम्रदराज़ हो चुके थे,पिता आज साथ नहीं हैं,हाँ मगर उनके आर्शीवादों से आज भी, दामन भरा है मेरा कोई कमी नही है,बस पिता की कमी कभी ना पूरी हो पाएगी,कुछ अधुरा अधुरा है और अब अधुरा ही रहेगा । पिताजी के ये अच्छे कार्यों का परिणाम ही है जो हम सब भाई बहन अच्छे से है समाज में एक प्रतिष्ठा है
सेवार्थ फाउंडेशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी को में बखूबी निभाने का प्रयास करुगी