अनाथ बच्ची के विवाह में शामिल हुए पूर्व विधायक निलय डागा

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
भीमपुर। बैतूल जिले के भीमपुर विकासखंड के ग्राम अमापठार में 12 मई को मेहरा समाज समिति द्वारा आयोजित विवाह समारोह ने सामाजिक सौहार्द और मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश की। इस विवाह में वधु एक अनाथ बच्ची थी, जिसके जीवन के इस महत्वपूर्ण अवसर पर पूर्व विधायक निलय विनोद डागा ने पिता समान भूमिका निभाते हुए उसे स्नेहाशीर्वाद दिया।
इस गरिमामयी आयोजन में निलय विनोद डागा की उपस्थिति ने समारोह में विशेष ऊर्जा और आत्मीयता का संचार किया। उन्होंने मेहरा समाज समिति द्वारा इस प्रकार के सामाजिक समरसता के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं। डागा ने कहा कि इस तरह के विवाह समारोह समाज को जोड़ने और एक नई दिशा देने का कार्य करते हैं, जो प्रेरणादायक हैं।
समिति के सदस्यों ने निलय डागा का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से समारोह को गरिमा मिली, समाज में एक सकारात्मक संदेश भी गया। इस मौके पर मेहरा समाज समिति के वरिष्ठ सदस्य और ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिन्होंने इस प्रेरणादायक पहल का समर्थन किया और इस सामाजिक बंधन को और भी मजबूत किया।