पति ने पत्नी को दी दर्दनाक मौत, सिर किया तन से ज़ुदा ज़मीन में दफ़नाया

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। भगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला का सिर कटा शव जमीन के नीचे मिला है। इस नृशंस हत्या को महिला के पति ने ही अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला दो दिन पहले अच्चानक लापता हो गयी थी जिसकी सूचना महिला के पति ने पुलिस को दी और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की पुलिस द्वारा सख्ती से पूछने पर महिला के पति ने अपने गुनहा कबूल कर लिया पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर महिला के शव को जमीं से बरामद कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही अग्रिम कारवाही की जा रही है
मकान बेचने को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था
परिवारजनों के अनुसार, तबस्सुम का दूसरा निकाह रिहान से हुआ था। तबस्सुम के पहले पति ने उसे टीपी नगर स्थित जन्नत बाग में एक मकान खरीद कर दिया था, जिसमें तबस्सुम और रिहान साथ रहते थे। रिहान इस मकान को बेचना चाहता था, लेकिन तबस्सुम इसके खिलाफ थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। 12 मई को तबस्सुम अचानक लापता हो गई। परिवार वालों ने उसे कई बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। थक-हार कर परिजनों ने थाना मझोला में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब रिहान से सख्ती से पूछताछ की तो उसने तबस्सुम की हत्या की बात कबूल ली।
रिहान की निशानदेही पर पुलिस और परिवार वाले जन्नत बाग स्थित मकान पहुंचे। घर की सीढ़ियों के नीचे खुदाई कराई गई, जहां से तबस्सुम का सिर कटा शव बरामद हुआ। आगे की छानबीन में पुलिस ने गंगा किनारे से तबस्सुम का कटा हुआ सिर भी बरामद कर लिया। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम समेत सभी जांच एजेंसियों को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सनसनीखेज वारदात की खबर फैलते ही इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस आरोपी रिहान से लगातार पूछताछ कर रही है।