अमरोहा

प्लेटलेट्स-प्लाज्मा चाहिए तो अमरोहा ब्लड बैंक आइए, मुफ्त मिलेगी सुविधा, जिला अस्पताल को मिला लाइसेंस

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

अमरोहा l इस बार गर्मी अधिक रहने की आशंका के चलते डेंगू-मलेरिया के मरीज बढ़ सकते हैं। अमरोहा जिले में 74 गांव और 14 मोहल्ले संवेदनशील घोषित किए गए हैं। यहां मरीजों को प्लेटलेट्स और प्लाज्मा के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। इसका कारण जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का शुरू होना है

पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार गर्मी अधिक रहने की संभावना है। डेंगू-मलेरिया के मरीज बढ़ सकते हैं। इसको लेकर जिले में नौगांवा सादात और अमरोहा शहर के 14 मोहल्ले समेत 74 गांव संवेदनशील श्रेणी में है। हालांकि, इस बार डेंगू के मरीजों और तीमारदारों को भटकना नहीं पड़ेगा

किसी को प्लेटलेट्स-प्लाज्मा चाहिए तो सीधे जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक आइए और मुफ्त में प्लेटलेट्स व प्लाज्मा पाइए। हालांकि, निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को शुल्क देना पड़ेगा। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की क्षमता 300 यूनिट है। औसतन रोजाना 15-20 यूनिट ब्लड की यहां खपत होती है

मरीजों की सहूलियत के लिए सरकार ने ब्लड बैंक के पीछे ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट स्थापित करने का फैसला लिया था। शासन से मंजूरी मिलने के बाद 2021 में इस पर कार्य शुरू हुआ। दो साल में पहले बिल्डिंग का निर्माण हुआ और फिर सभी मशीनें लगाई गईं।

हालांकि, करीब एक साल से यूनिट में लगी मशीनें धूल फांक रही थी। यूनिट की लाइसेंस प्रक्रिया चल रही थी। वहीं, प्रदेश सरकार से लाइसेंस मिलने के बाद केंद्र से लाइसेंस की प्रक्रिया कई महीने तक लटकी रही, तभी से लाइसेंस मिलते ही यूनिट को चालू करने का दावा किया जा रहा था

अब केंद्र से लाइसेंस मिलते ही ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की 26 नवंबर 2024 को शुरुआत कर दी गई थी, जिससे अब मरीजों को भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहीं पर मरीजों को प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, पीआरबीसी और क्रॉयोप्रेसीपिटेट मिल सकेंगे।

रकम खर्च करने से मिलेगी निजात

ब्लड सेपरेशन यूनिट में डेंगू के मरीजों को मुफ्त में प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सुविधा शुरू होने के बाद डेंगू के मरीजों के तीमारदारों को प्लेटलेट्स के लिए निजी अस्पतालों में नहीं भटकना पड़ेगा। साथ ही बाहर से प्लेटलेट्स की खरीद पर होने वाले भारी खर्च से भी निजात मिलेगी।

जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी में भर्ती मरीजों को मुफ्त में प्लेटलेट्स उपलब्ध कराई जाएगी। खून की एक यूनिट से प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, पीआरबीसी (पैक्ड रेड ब्लड सेल) और क्रॉयोप्रेसीपिटेट तैयार किए जा रहे हैं। पहले यहां केवल हर ग्रुप का ब्लड मिलता था।

मरीज के तीमारदारों को लाना पड़ेगा रक्तदाता

मरीज के लिए ब्लड या प्लेटलेट्स प्लाज्मा चाहिए तो दोनों तरीके मरीजों के लिए तीमारदारों को दो रक्तदाता लाना पड़ेगा। इसके बदले सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को निशुल्क प्लेटलेट्स प्लाज्मा चढ़ाया जाएगा। जबकि, निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को निर्धारित शुल्क के अलावा रक्तदाता भी देना पड़ेगा

निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को इतने रुपये देने होंगे

पीआरबीसी            1100 रुपये

प्लाज्मा                  300 रुपये

प्लेटलेट्स               300 रुपये

क्रॉयोप्रेसीपिटेट        300 रुपये

होल ब्लड              1100 रुपये

इस बार डेंगू के मरीजों के तीमारदारों को प्लेटलेट्स के लिए निजी अस्पतालों में नहीं भटकना पड़ेगा। जिला अस्पताल स्थित ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट में ही प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, पीआरबीसी और क्रॉयोप्रेसीपिटेट मिल सकेंगे। सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को मुफ्त में प्लेटलेट्स उपलब्ध जाएगी। निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए शुल्क निधार्रित है। – डॉ. एसपी सिंह, सीएमओ

ReplyForwardAdd reaction
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button