जिला शिकायत निवारण प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर किसना अतुलकर ने किया कार्यभार ग्रहण

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बैतूल। श्रमिक आदिवासी संगठन विरुद्ध स्टेट ऑफ एमपी एण्ड अदर्स एसएलपी सिविल नंबर 15115/2011 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में मध्यप्रदेश के माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा किसना अतुलकर को जिला बैतूल के शिकायत निवारण प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके बाद किसना अतुलकर ने 9 मई को अपनी नई जिम्मेदारी का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर बैतूल जिले के कलेक्टोरेट कार्यालय जी-20 में एक समारोह आयोजित किया गया। सदस्यों ने श्री किसना अतुलकर का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं किसना अतुलकर के साथ सदस्य श्री केके चौबे, श्री प्रदीश शर्मा और श्रीमती मीरा एंथोनी ने कार्य किया। इस अवसर पर बैतूल जिले के अन्य प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें श्री डॉपीआर सोनारे, श्री अजाबराव भूमरकर, श्री बबलू महाले, श्री कमल नागले अधिवक्ता बैतूल, सचिन नागले अधिवक्ता बैतूल आदि शामिल थे। सभी ने श्री किसना अतुलकर को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल के सफल होने की कामना की।