मथुरा
वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर महिला से संंबंध बनाता रहा ठेकेदार

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। नौहझील थाना क्षेत्र के एक ईंट-भट्ठे पर ठेकेदार ने महिला मजदूर के साथ पति की अनुपस्थिति में अवैध संबंध बना लिए। इसकी वीडियो बना ली और ब्लैकमेल कर संबंध बनाता रहा। पति को जानकारी होने पर ठेकेदार भाग गया। पीड़ित ने तहरीर इलाका पुलिस को दी है। पीड़ित पति ने बताया कि वह पर भट्ठे पर पत्नी व बच्चों के साथ ईंट-पथाई का कार्य करता है। पिछले दिनों वह काम से बाहर चला गया। उसकी अनुपस्थिति में उसके गांव के रहने वाले मजदूर ठेकेदार ने उसकी पत्नी से अवैध संबंध बनाकर वीडियो व फोटो बना लिए। ब्लैक मेल कर लगातार संबंध बनाता रहा। ठेकेदार का मोबाइल फोन चेक किया तो वह भाग गया। पीड़ित ने नामजद का मोबाइल फोन भी पुलिस को सौंपा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।