मथुरा में दर्दनाक घटना,70 फीट गहरे बोरवेल में गिरकर तीन वर्षीय मासूम की माैत

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा के राया में सोमवार शाम गांव तिरवाया में घर के आंगन में खेल रहा मासूम बोरवेल में गिर गया। आननफानन उसे निकालने की कोशिश शुरू हुई। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। गांव तिरवाया निवासी अनूप के घर के आंगन में सबमर्सिबल लगी थी, जो खराब हो गई थी। बोरवेल को बाल्टी से ढक दिया था। सोमवार शाम छह बजे अनूप का तीन वर्षीय इकलौता बेटा रक्षक खेल रहा था। तभी वह बाल्टी पर चढ़ गया। अचानक से बाल्टी टूट गई और रक्षक 70 फीट की गहराई में अंदर चला गया। जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। आननफानन लोग बालक को बहार निकालने में जुट गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों के सहयोग से कांटा रस्सी में बांध कर अंदर डाला। इसके बाद रक्षक को बहार निकाला। बताया गया कि बोरवेल के अंदर भरे पानी में डूबकर रक्षक अचेत हो गया। आननफानन उसे उपचार के लिए ले गए, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। गांव तिरवाया निवासी अनूप के एक बेटा रक्षक है और एक दो साल की बेटी बसुंधरा है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।