संन्यास लेने के बाद ही संत प्रेमानंद से आशीर्वाद लेने पहुंचे विराट कोहली, साथ में दिखीं अनुष्का शर्मा

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। वृंदावन के संत प्रेमानंद से आशीर्वाद लेने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आश्रम श्री राधाकेलीकुंज पहुंचे। करीब साढ़े तीन घंटे से भी अधिक समय तक वह आश्रम में रहे। इस दौरान उन्होंने संत प्रेमानंद से आध्यात्मिक चर्चा की। विराट कोहली संत प्रेमानंद से तीसरी बार मिलने पहुंचे हैं। इससे पहले वह चार जनवरी 2023 को संत प्रेमानंद से पहली बार मिले थे। इसके बाद फिर इसी साल दस जनवरी को पहुंचे। विराट कोहली वृंदावन के होटल रेडिसन में रुके हैं। विराट ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। पूर्व में संत प्रेमानंद से जब विराट कोहली मिले थे, तब उन्होंने पूछा था कि असफलता से बाहर कैसे निकलें। तब संत प्रेमानंद ने कहा कि अभ्यास जारी रखें। विराट सुबह करीब छह बजे आश्रम पहुंचे और फिर साढ़े नौ बजे वहां से निकले।