अमरोहा के हसनपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 की मौत:मसूरी से लौट रहे थे दोनों, मजदूरी का करते थे काम

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा l उत्तर प्रदेश
अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र के दो युवकों की बिजनौर में सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान पिपलोती खुर्द निवासी नमन वाल्मीकि (20) और पतेई खादर निवासी संदीप बाल्मिक (28) के रूप में हुई है।
दोनों युवक मसूरी से मजदूरी करके बाइक पर घर लौट रहे थे। बिजनौर के नहटौर में एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि संदीप अपने पीछे पत्नी पूजा और दो मासूम बच्चों को छोड़ गया है। नमन की अभी शादी नहीं हुई थी। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।