भूस से भरी ट्रॉली पलटी, चालक की दर्दनाक मौतभुनी मोड़ पर ट्रक की टक्कर से हादसा, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

नेशनल प्रेस टाइम्स।
चौसाना। क्षेत्र के गांव जिजौला निवासी कादिर (30) की बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। कादिर गांव के ही बुद्धू व्यापारी के ट्रैक्टर पर ड्राइवरी करता था और प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी हरियाणा से भूस से भरी ट्रॉली लेकर मेरठ के सरधना जा रहा था। रात करीब एक बजे जैसे ही वह मेरठ जिले के भुनी मोड़ के पास पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार में आए एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खाईं में जा गिरा।
ट्रॉली के नीचे दबा चालक, मौके पर ही हुई मौत
हादसे में ट्रैक्टर पलट गया और ड्राइवर कादिर ट्रॉली के नीचे बुरी तरह दब गया। राहगीरों ने पुलिस व परिजनों को सूचना दी, लेकिन जब तक सहायता पहुंचती, कादिर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और कादिर के शव को लेकर गांव पहुंचे। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पत्नी, मां-बाप और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है गमगीन माहौल में दफ़ना दिया गया।
सबसे छोटा था कादिर, तीन बच्चों का था पिता
कादिर चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसके परिवार में तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं—दो बेटियां और एक बेटा। उसकी असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है। आर्थिक रूप से पहले से ही संघर्ष कर रहा परिवार अब पूरी तरह टूट गया है। ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
गांव में फिर जागा पुराना दर्द, दर्जनों ने गंवाई जान
बताते चलें कि जिजौला गांव के अधिकतर लोग भूस व पराली के व्यापार से जुड़े हैं। यह व्यापार अधिकतर ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से किया जाता है, और अक्सर व्यापारी देर रात लंबी दूरी तय करते हैं। ऐसे में हादसों का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले आठ-दस वर्षों में गांव से जुड़े भूस से ट्रैक्टर ड्राइवर की दर्जनों जानें ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने या हादसों में जा चुकी हैं