परशुराम जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा का किया गया आयोजन

महसी बहराइच। परशुराम सेना के नेतृत्व में परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा परशुराम चौक बहराइच से शुरू होकर गोलाघाट मरी माता, टिकोरा मोड़, बडनापुर, रमपुरवा चौकी होते हुए रमपुरवा स्तिथि परशुराम मंदिर पहुँची जहां हज़ारों विप्र समाज के सम्मानित लोगों ने भगवान परशुराम का विधिविधान से पूजन,अर्चन किया। कार्यक्रम में लखनऊ से मुख्य अतिथि धीरज सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे राजकुमार बाजपेई ने संस्थान के विकास व मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 50 – 50 हजार रुपए का सहयोग किया। कार्यक्रम में ब्रह्मण समुदाय की एकता और अखंडता पर बल दिया गया साथ ही सभी से सुकर्मी,सदाचारी होने व दुर्व्यसनो से दूर रहने की अपील की गई। इस अवसर पर देवेश चन्द्र मिश्र मजनू,केदारनाथ अवस्थी, पुण्डरीक पाण्डेय,रामजी त्रिपाठी,सुंदर लाल बाजपेयी, डॉ राजेश तिवारी, झब्बूलाल अवस्थी, सुनील अवस्थी, ध्रुव कुमार मिश्र, सज्जन, अमित, धनेश दत्त, आशीष, चंद्रप्रकाश,मनोज अवस्थी,चंद्रभूषण द्विवेदी,भानु पांडेय, विकास पांडेय, दिलीप मिश्रा,महेंद्र अवस्थी, सूरज त्रिवेदी आनंद,स्नेह शुक्ला, बृजेंद्र मिश्र, विवेक शुक्ला, पंकजमिश्र, विश्वरूप, मोहित, नीरज, इंद्रेश, चैतन्य, तत्सत, सिद्धार्थ, रविनंदन द्विवेदी, नरेंद्र सहित भारी संख्या में परशुराम सेना पदाधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।