अमरोहा सांसद बोले, अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर की जाए कार्रवाई

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा l उ. प्र अमरोहा। कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। इसमें सांसद कुंवर सिंह तंवर ने जिले में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटराें व क्लीनिकों पर कार्रवाई करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। बैठक में पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, माध्यमिक शिक्षा, विद्युत, स्वास्थ्य, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं व विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की प्रगति के बार में भी जानकारी ली गई।
सांसद तंवर ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की जरूरत है। जिले में फर्जी क्लीनिकों व अल्ट्रासाउंड सेंटरों की भरमार है। ऐसे अल्ट्रासाउंड सेंटर जिन पर डॉक्टर नहीं बैठते हैं, उन्हें जांच कर बंद कराया जाए। जिनके कागजात सही हैं, सिर्फ उन्हीं को संचालन की अनुमति दी जाए।
बैठक में मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा ने कहा कि कार्यालय के कार्मिकों की ओर से अल्ट्रासाउंड सेंटरों व चिकित्सालयों से सुविधा शुल्क वसूला की जाता है, जिसका सबूत भी दिया गया है। इससे संबंधित व्यक्ति पर मुकद्दमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने ग्राम मोहरका पट्टी में राशन की कालाबाजारी के साथ ही राशन की दुकानों से गोदामों से पूरा राशन न मिलने संबंधी बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने जिले में हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट के बारे में जानकारी दी। इस पर विधायक ने कहा कि जिले में निजी स्कूलों के बच्चे टाॅपर है। जबकि, राजकीय व एडेड स्कूलों के बच्चे मेरिट में जगह नहीं बना सके। उन्होंने सुधार के निर्देश दिए।