सिंगरौली महोत्सव 2025 के लिए स्थानीय कलाकारों का मैत्री सभागार एनटीपीसी में ऑडिशन हुआ शुरू

सिंगरौली। 17 वे सिंगरौली महोत्सव का आगज 24 मई को होने जा रहा जिसका समापन 27 मई को नगर गौरव दिवस के साथ होगा। कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के निर्देशन में सिंगरौली महोत्सव की तैयारियां गठित समितियों द्वारा की जा रही हैं। महोत्सव के दौरान बालीवुड नाईट के तहत जहां सुप्रशिद्ध गायक अपने गाने पेशकर सिंगरौली वासियों का मन मोहेंगे वहीं देश के जाने माने कवि अपने कविता पाठ से सिंगरौली महोत्सव में चार चंद लगाएंगे। साथ ही जिले के स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जायेगा।
सिंगरौली महोत्सव 2025 के लिए स्थानीय कलाकारों का मैत्री सभागार एनटीपीसी में प्रथम ऑडिशन राउंड का आयोजन हुई। जिसमें कई विधाओं के स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया। जिसमें एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, तबला वादन, कविता पाठन जैसी विधाओं की प्रस्तुतियां स्थानीय कलाकारों प्रदर्शित की गई। इस दौरान संस्कृत कमेटी द्वारा स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियों का ऑडिशन लिया गया।