अमरोहा में स्वास्थ्य विभाग पर भाजपा नेता का आरोप:अस्पतालों और लैब से करोड़ों की वसूली का दावा, सीएम योगी से की शिकायत

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा l उत्तर प्रदेश
अमरोहा में भाजपा नेता पिंटू भाटी ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिले के अस्पतालों, अल्ट्रासाउंड सेंटर्स, पैथोलॉजी लैब्स और झोलाछाप डॉक्टरों से करोड़ों रुपए की अवैध वसूली का मामला उठाया है।
विवाद 3 मई को शुरू हुआ। हसनपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यपाल सिंह ने पिंटू भाटी का अल्ट्रासाउंड सेंटर सील कर दिया। कारण था डॉक्टर की अनुपस्थिति। इस कार्रवाई के बाद भाटी और सीएमओ के बीच तीखी बहस हुई। कथित तौर पर धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
जनता के स्वास्थ्य हितों की लड़ाई जारी रखेंगे
पुलिस ने इस घटना का मुकदमा दर्ज किया है। भाटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से संपर्क किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की भ्रष्ट व्यवस्था की शिकायत दर्ज कराई है। भाटी का कहना है कि वह वसूली रैकेट में शामिल बड़े अफसरों को बेनकाब करेंगे। वह जनता के स्वास्थ्य हितों की लड़ाई जारी रखेंगे।
ReplyForwardAdd reaction |