डीआरएम ने किया खैरथल रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरों
खैरथल! डीआरएम विकास कुमार पुरवार आज दोपहर करीब डेढ़ बजे विशेष निरीक्षण ट्रेन से खैरथल पहुंचे। डीआरएम नै रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों प्लेटफॉर्म्स के टीन शेड देख लिए है। इनकी लंबाई बढ़नी चाहिए ताकि यात्रियों को गर्मी और बारिश में ट्रेन में बोर्डिंग करने में दिक्कत ना हो। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे।
वहीं ट्रेन स्टापेज के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम यात्रियों, परामर्शदात्री समितियों और विभिन्न संगठनों से मिले फिडबैक के आधार पर प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजते हैं, इसके बाद प्रस्ताव रेल्वे बोर्ड को भेजा जाता है। बोर्ड स्तर पर ही ट्रेन के स्टापेज का निर्णय लिया जाता है।
*रेल्वे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर जीआरपी / आरपीएफ की चौकी की कमी पर ध्यान दिलाने पर उन्होंने कहा कि खैरथल जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन का विकास हो रहा है तो निश्चित रूप से यहां सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए वो प्रस्ताव भिजवाएंगे ताकि यहां उचित सुरक्षा व्यवस्था हो सके।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां यात्री सुविधाओं के लिए एक अच्छा वेटिंग रूम बनाया गया है जल्दी ही इसे यात्रियों के लिए खोला जाएगा तथा इसमें खानपान के लिए कैंटीन जैसी सुविधा भी देने पर विचार किया जा रहा है।
इस मौके पर भाजपा खैरथल और खैरथल विकास मंच के पदाधिकारीगणों ने डीआरएम का स्वागत किया। और रेल मंत्री के नाम डीआरएम को ज्ञापन देकर मंसूरी एक्सप्रेस का विस्तार उदयपुर तक करने एवंम उदयपुर -जयपुर इंटरसिटी का विस्तार देहरादून तक करने की मांग की बताया गया है कि इनके विस्तार से रेलवे को किसी अतिरिक्त रैक की जरूरत नही है और इनके विस्तार से रेलवे की आय बढ़ेगी और पांच राज्यों के लोगों को फायदा होगा इस दौरान मनोहरलाल परवाना,श्यामलाल शर्मा,किशनलाल शर्मा,किसान नेता टिल्लू शर्मा सहित खैरथल के अन्य लोग मौजूद रहे