अंतरराष्ट्रीय
भारत ने अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के चीन के “बेतुके” प्रयासों को खारिज किया

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
नई दिल्ली। भारत ने अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों के नाम बदलने की चीन की कोशिशों को सिरे से खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि इस तरह के “बेतुके” प्रयासों से यह “निर्विवाद” सच्चाई नहीं बदलेगी कि यह राज्य “भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा।”
भारत ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के लिए चीन द्वारा उसके नामों की घोषणा किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणी की है। चीन दावा करता है कि अरुणाचल प्रदेश तिब्बत का दक्षिणी भाग है।