नकाबपोश बदमाशों ने डाली डकैती, परिवार को बंधक बनाकर की लाखों की लूट

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। डिलारी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए परिवार को बंधक बनाया और लाखों की लूटपाट की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री की।
जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर लाल में नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर घर मे घुसकर परिवार के लोगों को बंधक बनाया, बदमाशों ने अलमारी का ताला तोड़कर सोने की ज्वेलरी और नगदी लूट ली। परिजनों द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो बदमाशों ने परिजनों को पीट-पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं घटना के शिकार इकरार हुसैन ने बताया कि बीती रात नकाबपोश आधा दर्जन से अधिक बदमाश हथियारों से लैस मेरे घर में घुस आए जब पीड़ित ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्हें पीट- पीट कर घायल कर दिया और पूरे परिवार को बंधक बनाकर सेफ अलमारी का लॉक तोड़कर सोने का हार, पेंडिल , अंगूठी,एक जोड़ी बाली,चांदी की एक जोड़ी पायल,तीस हजार रुपए नगदी समेत लगभग तीन लाख रुपए का माल लूटकर फरार हो गए। साथ ही पूरे परिवार को कमरे में बंधक बना दिया। जाने से पहले पूरे परिवार को धमकी दी कि अगर कार्रवाई की तो जान से मार देंगे। इसके बाद नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए।
थाना प्रभारी बोले FIR दर्ज
वहीं मामले पर प्रभारी निरीक्षक थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर मौका मुआयना किया गया है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आयेंगे,उसी के आधार पर कार्रवाई कराई जाएगी।