सिंगरौली

एनसीएल ने बीना परियोजना में अमृत फार्मेसी का किया शुभारंभ

सिंगरौली स्थित भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड (एनसीएल) ने बीना परियोजना में अमृत फार्मेसी का शुभारंभ किया। अमृत फार्मेसी का मुख्य उद्देश्य एनसीएल कर्मियों एवं स्थानीय लोगों को किफ़ायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है। 

शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक (बीना),  राजकुमार सिंह, सीएमएस एनसीएल, डॉ. विवेक खरे, श्रमिक संघ प्रतिनिधि सीएमएस से  अजय कुमार, बीएमएस से  अरुण दुबे, एचएमएस से  अशोक पांडे, सीएमओएआई से सर्वेश सिंह, अमृत फार्मेसी प्रतिनिधि,  अशोक सिंह एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। 

एनसीएल द्वारा स्थापित अमृत फार्मेसी स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है। अमृत फार्मेसी के माध्यम से स्थानीय क्षेत्र में लोगों को उच्च गुणवततापूर्ण दवाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध होने से लाभ मिलेगा। 

गौरतलब है कि अमृत फार्मेसी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक पहल है, जिसके तहत इलाज के लिए सस्ती दवाइयां और विश्वसनीय इम्प्लांट मुहैया करवाए जाते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button