शाहबाद जवाहर नवोदय विद्यालय किरा का शत्-प्रतिशत रहा परीक्षाफल

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
रामपुर शाहबाद।मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय किरा रामपुर (उ०प्र०) का सत्र 2024-25 का कक्षा-12 एवं कक्षा-10 का सीबीएसई बोर्ड का परीक्षाफल उत्कृष्ठ क्षेणी का रहा है। दोनो कक्षाओं का परीक्षाफल शत्-प्रतिशत रहा। कक्षा-12वीं के विज्ञान वर्ग में मास्टर हर्ष लोधी ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, दुसरे स्थान पर मास्टर अनस 94.4 प्रतिशत और तृतीय स्थान पर निमसा राठौर 94 प्रतिशत रही। वही कॉमार्स वर्ग में कुमारी महक जैन ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीपक गंगवार 93 प्रतिशत अंक लाकर दुसरे स्थान पर रहे। कृश वाशन 89 प्रतिशत लाकर तृतीय स्थान पर रहे।कक्षा-10 में मास्टर निदित कश्यप ने 97. 4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अर्पित गौतम ने 97.2 अंक प्राप्त कर दुसरा स्थान प्राप्त किया मास्टर गौरव सिंह एवं मास्टर आयुष कुमार ने 96.8 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनो कक्षाओ के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए। कक्षा 10 में 26 बच्चों ने 90 प्रशित से अधिक अंक प्राप्त किए। प्राचार्य करन सिंह ने बच्चो को विद्यालय में बुलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय में पुष्पेन्द्र कुमार पीजीटी अर्थशास्त्र, संजीव कुमार पीजीटी बायो, एसपी गिरी पीजीटी भौतिकी, मनीष टंडन पीजीटी हिन्दी एवं कार्यालीय अधीक्षक, विकास कुमार जेएसए उपस्थित रहे इस अवसर बच्चो को फुल माल पहना कर मिठाई खिला एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी।