स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक पर लगाये केन्टीन संचालिका ने छेड़खानी के आरोप, डीएम को दिया शिकायती पत्र

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर। एक केन्टीन संचालिका द्वारा एक चिकित्सक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम को शिकायती पत्र सौंपा है।
थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम निवासी एक महिला ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बार में केन्टीन चलाती है स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात एक चिकित्सक द्वारा पिछले 6 माह से केन्टीन से उधार सामान लिया जा रहा था, जब उसने चिकित्सक से उधारी के पैसे मांगे तो चिकित्सक द्वारा पैसे देने से इंकार कर दिया, यही नहीं 30 अप्रैल 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बार के अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर डॉक्टर ने जल्द ही भुगतान करने का आश्वासन दिया था। जब वह परिसर में मौजूद थी तभी वहां पर काम करने वाला सफाई कर्मचारी आया और उसे लेकर अधीक्षक के कमरे पर चला गया जब वह कमरे पर पहुंची तब उक्त सफाई कर्मचारी ने अंदर से दरवाजे बंद कर दिए और डॉक्टर ने उसके साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता का आप है कि डॉक्टर उसे भुगतान करने के लिए हम बिस्तर होने का दबाव बना रहा था। पीड़िता ने बताया कि घटना अस्पताल के सीसीटीवी में कैद है। इस दौरान डॉक्टर सफाई कर्मी ने कहीं भी शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।