मुरादाबाद की चिकित्सकीय जांच लैब को कोर्ट ने किया तलब

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। चिकित्सकीय जांच लैब की ओर से फर्जी रिपोर्ट देने पर कोर्ट ने प्रोपराइटर को तलब होने का आदेश दिया है।
मुरादाबाद के कोर्ट में निशांत मिश्रा ने वाद दाखिल कर बताया कि उनके पिता रमाकांत की उम्र 65 वर्ष है, जो अस्वस्थ थे। उनकी जांच 11 जुलाई 2024 को पैंथकाइंड लैब में कराई गई, जिसमें सोडियम की मात्रा न्यूनतम पाई गई। जब इसी तरह की जांच दूसरे लैब में कराई गई तो सोडियम की मात्रा भिन्न पाई गई। इस पर पता चला कि पैथकाइंड लैब ने एक फर्जी जांच रिपोर्ट बनाकर दे दी।
डीएम, एसपी और सीएमओ ने भी नहीं की सुनवाई
इसके बारे में जब पैथकाइंड लैब के प्रोपराइटर और कर्मचारियों से पूछताछ की गई कि उन्होंने फर्जी रिपोर्ट क्यों बनाई इस पर वह लोग आग बबूला हो गए और मारने पीटने की धमकी देने लगे। इसकी शिकायत डीएम, एसएसपी, मुख्य चिकित्साधिकारी आदि से की गई। मगर कहीं पर सुनवाई नहीं है। इस वाद को सुनने के बाद कोर्ट ने आगामी 26 मई को पैथकाइंड लैब संचालकों को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।