पंजाब में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के जिम्मेदारों को फांसी दी जाए: सुशील खन्ना

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
अमृतसर। गुरूओं की नगरी अमृतसर पंजाब के मजीठा में जहरीली शराब पीने से 23 लोगों की मौत और 10 लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है। नशामुक्ति जागरूकता अभियान के संस्थापक सुशील खन्ना ने प्रेस को जारी ब्यान में जहरीली शराब से 23 लोगों की मौत के जिम्मेदारों को फांसी देने की मांग की है, देश में जहरीली शराब बेचने वालों और उनसे हुई मौतों पर देश के राज्यों में अलग अलग कानून हैं। भारतवर्ष में एक कानून बनाया जाना चाहिए। इसमें कोई भी बड़ी मछली नहीं बचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना प्रशासन की मिली भगत से इतना बड़ा कांड हो ही नहीं सकता।
नशामुक्ति जागरूकता अभियान के मार्गदर्शक माननीय देवेन्द्र भगत, उत्तर भारत के संयोजक भाई नरेश कुमार ने बताया कि वह भी शीघ्र अमृतसर पंजाब मजीठा का दौरा करेंगे और प्रभावित लोगों के दुख में शरीक होंगे। नशामुक्ति जागरूकता अभियान पंजाब के प्रभारी संजीव कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ कल मजीठा के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे, जिस पर नशामुक्ति जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय नेताओं से प्रखर विचार करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
