सनातन धर्म की रक्षा के लिए समाज में एकता अत्यंत जरूरी – अमरदास जी महाराज

श्री अयोध्या धाम से पधारे शिष्य महामंडलेशवर अमरदास जी महाराज ने की प्रेस वार्ता, सनातन धर्म पर डाला प्रकाश
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर। शहर के मोहल्ला गांधीनगर नेशनल कानवेंट स्कूल के समीप 12 मई से चल रही सप्त दिवसीय श्री मद् भागवत कथा के तीसरे दिन श्री अयोध्या धाम से पधारे शिष्य महामंडलेशवर अमरदास जी महाराज ने प्रेस वार्ता कर सनातन धर्म पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने अपने मुखारविंद से कहा कि सबसे पहले समाज में फैली बुराईयों, ईर्ष्या भावना को दूर करना होगा, हम सब सनातनी भाई एक हो, तब हमारा देश विश्व में ख्याति प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में हर समस्या का समाधान है। हम अपने बच्चों को धर्म, सनातन संस्कृति एवं अच्छे संस्कार से जोड़े। आजकल देखा जा रहा है कि बड़े पैमाने पर इंग्लिश कानवेंट स्कूल चल रहे हैं। वहां संस्कार रहित शिक्षा दी जा रही है। जबकि अयोध्या, बनारस सहित अन्य तीर्थ स्थानों पर जो गुरुकुल चल रहे हैं , वहां आज भी प्रारंभिक शिक्षा के साथ धर्म आधारित संस्कार की शिक्षा सर्वप्रथम दी जाती है, इसके बाद उन्हें शास्त्रों का गहन अध्ययन कराया जाता है। अधिकांश तौर पर देखा जा रहा है कि युवा शास्त्रों से दूर भाग रहे हैं। हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि बच्चों को धर्म शास्त्र की शिक्षा दें। पत्रकारों द्वारा संत कैसे होने चाहिए, के सवाल पर उत्तर देते हुए कहा कि संत अपने लिए नहीं जीता है, वह मानव कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर देता है। संत लोभ, मोह, माया से रहित होना चाहिए। मथुरा में संत की हत्या पर उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि यह कायराना हरकत है। यह हत्या किसी असमाजिक तत्व ने की है, सरकार इस मामले को गंभीर है। वह अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म अनादिकाल से चला आ रहा है। सनातन सेवा भाव जागृत करता है। आतंकवाद को समाप्त करने के लिए सनातनियों को आपसी बुराईयां त्यागनी होंगी। तभी हम पूरे विश्व में अपना धर्म पताका फहरा सकेंगे। तत्पश्चात संरक्षण शिवोहम आश्रम स्वामी हीरानंद जी महाराज ने कहा कि सनातनी भाई पहले अपना घर मजबूत करें, फिर देश अपने आप मजबूत होगा। बच्चों को संस्कार दें, नशे से दूर रखकर अच्छी शिक्षा और संस्कार दें। युवा ही देश का भविष्य है। वहीं अंत में पत्रकार बंधुओं से कथा श्रवण करने का आमंत्रण दिया है। साथ ही सभी को श्री राधे कृष्ण जी के चित्र अंकित वाला दुपट्टा एक प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह बुंदेला, मंत्री राकेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष दिनेश पाठक, मुख्य यजमान पार्षद श्रीमती पुष्पा अरविंद राजा, पुजारी अवध बिहारी उपाध्याय, बृजभूषण कटारे, हरीनारायण चौबे, अवध बिहारी उपाध्याय, कमलेश शास्त्री, अक्षय वोहरे, अशोक श्रीवास्तव, प्रदीप विश्वकर्मा, संतोष शर्मा, राजीव गुप्ता, धीरेन्द्र सिंह बुंदेला, मनीष श्रीवास्तव, भरत दुबे सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे।