महाराणा प्रताप व पृथ्वीराज चौहान की जयंती में पहुंचने का किया आग्रह

बागपत। राजपूत विकास समिति के अध्यक्ष सुनील चौहान के नेतृत्व में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं सम्राट पृथ्वीराज चौहान की संयुक्त जयंती 18 मई को सुबह दस बजे सम्राट पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज बागपत में मनाई जाएगी।
इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें पूर्व अध्यक्ष राजेश चौहान, पूर्व महामंत्री अजयवीर खट्टा, जितेंद्र चौहान, चौधरी प्रेमपाल, सतपाल पाली, कर्म सिंह सिसाना व मनोज आर्य एडवोकेट महासचिव ने पाली
गांव का दौरा किया। वहां पर प्रवेश आर्य, राकेश आर्य के मकान पर गोष्ठी की गई। ग्राम खेड़ी में अमरदीप प्रधान के यहां क्षत्रिय समाज के लोग इकट्ठा हुए। अमरदीप प्रधान ने अतिथियों का माला पहनकर एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। बसा टिकरी गांव में देवेंद्र कुमार डीलर के यहां गोष्ठी का आयोजन हुआ। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन दिया। कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में डॉक्टर विनोद कुमार अध्यक्ष नगर पंचायत अग्रवाल मंडी टटीरी के यहां गोष्ठी की गई।अध्यक्ष सुनील चौहान ने क्षत्रिय समाज के लोगों से कार्यक्रम में आने का आह्वान किया।