बिलारी से शाहबाद होते हुए आंवला भमौरा स्टेट हाइवे का चौड़ीकरण दुकानो पर लगाए निशान

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
रामपुर शाहबाद। बिलारी से शाहबाद होते हुए आंवला भमौरा स्टेट हाइवे के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। फिलहाल सड़क शाहबाद के टांडा गांव तक दस मीटर चौड़ी हो गई है। दूसरी शिफ्ट में बिलारी मार्ग की तरफ से कार्य शुरू हो गया है। सड़क के चौड़ीकरण के लिए सड़क के एक ओर खुदाई की जा रही है जो नगर के मंगोली तक आ गई है। शाहबाद नगर के बीचोबीच से गुजर रहे स्टेट हाइवे को दस मीटर चौड़ा करने के लिए बुधवार को पीडब्ल्यूडी विभाग और राजस्व विभाग ने सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने के लिए लाल निशान लगाए है ताकि सड़क का चौड़ीकरण किया जा सके। फिलहाल यह सड़क सात मीटर चौड़ी है। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने भी अतिक्रमण का जायजा किया। इस दौरान हल्का लेखपाल रमन सिंह साथ में मौजूद रहे।
“शाहबाद बिलारी मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। सड़क सात मीटर चौड़ी है, तीन मीटर और चौड़ा किया जाना है।शाहबाद आबादी में अतिक्रमण है उसको हटाने के लिए चिन्हित किया गया है। जहां जहां अतिक्रमण है वहां लाल निशान लगाएं गए है। नोटिस देकर जल्द से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। अगर स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटाते है तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाया जाएगा।”