बीडीओ ने लिया विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति का जायजा

एनपीटी साहेबगंज ब्यूरो,
साहेबगंज (झा०खं०) जिले के बोरियो प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नागेश्वर साव ने पंचायत बीचपुरा का दौरा कर विभिन्न सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों की गहन जांच की। उन्होंने लाभुकों से मुलाकात कर आवास कार्य में हो रही प्रगति की जानकारी ली तथा उन्हें जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने स्थानीय विद्यालय का भी जायजा लिया, जहाँ उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय परिसर की साफ-सफाई बनाए रखने तथा पठन-पाठन व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने छात्रों की उपस्थिति पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही।मौके पर पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक एवं कनीय अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बीडीओ ने सभी कर्मियों को समय पर योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभुकों को समय पर लाभ पहुंचाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने भी कुछ समस्याएं रखीं, जिस पर बीडीओ ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।