डीसी ने बाल श्रम उन्मूलन को लेकर किया जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त मनीष कुमार ने बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, पाकुड़ एवं महेशपुर, एसडीपीओ, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में उपायुक्त ने बाल श्रम रोकने के लिए चल रहें कार्यों की जानकारी ली। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे, इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। उपायुक्त ने जिला स्तर पर बाल श्रम के रेस्क्यू अभियान में और तेजी लाते हुए जिला के होटलों, ढाबों, ईंट भट्ठों में जांच अभियान चलाने काे कहा। इसके अलावे उपायुक्त मनीष कुमार ने उत्पाद विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उपायुक्त ने उत्पाद विभाग के समीक्षा के क्रम में हर माह पांच कारवाई करने का निर्देश दिया। डीसी ने उत्पाद विभाग को बेहतर कार्य करने और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।