साहेबगंज

डीसी ने की राजस्व व आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक, दिया निर्देश

एनपीटी साहेबगंज ब्यूरो,

साहेबगंज (झा०ख०), समाहरणालय सभागार में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजस्व संग्रहण, राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा के साथ- साथ ग्रीष्म ऋतु व लू से बचाव हेतु पूर्व तैयारियों पर भी चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत में वाणिज्य कर विभाग द्वारा वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त राजस्व की जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि विभाग ने लक्ष्य की पूर्ति की है। वहीं उत्पाद विभाग ने 505.11 लाख रुपये की वसूली कर 7.43% लक्ष्य प्राप्त किया। परिवहन विभाग ने 185.07 लाख रुपये के लक्ष्य का 7.14% राजस्व वसूली कर बेहतर प्रदर्शन किया। मोटर यान निरीक्षक विभाग ने 8.59 लाख की वसूली कर 3.71% लक्ष्य प्राप्त किया। नगर निकायों की बात करें तो साहिबगंज नगर परिषद मे और राजमहल नगर पंचायत ने 108.85% राजस्व वसूली की है। मापतौल विभाग ने 70.32%, मत्स्य विभाग ने 1.24% और विद्युत बोर्ड ने 860.90 लाख रुपये की वसूली कर 7.97 लक्ष्य को पार कर लिया है, जो सराहनीय रहा। बैठक के दौरान मार्च माह में भू-शेष, भू-लगान , दाखिल खारिज, परिशोधन, जीएम लैंड सम्मरू और भूमि अधियाचना से संबंधित मामलों की भी गहन समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व संग्रहण से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और गति लाई जाए, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुंच सके। इसके अलावा उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन से संबंधित तैयारियों पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में लू से बचाव के लिए अस्पतालों, विद्यालयों और सामुदायिक भवनों में आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, छायादार स्थान और प्राथमिक चिकित्सा की उपलब्धता हर क्षेत्र में होनी चाहिए। बैठक में अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी,राजमहल सदानंद महतो, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद आनंद, परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, भू अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button