इको क्लब आभावास ने सरकारी विद्यालय परिसर में स्काउट की मदद से लगाए पक्षियों के लिए परिंडेस्काउट्स ने नियमित पानी भरने की ली जिम्मेदारी

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
सीकर आभावास।सेठ मांगीलाल चंपालाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आभावास में प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा की अध्यक्षता में इको कल्ब एवं स्काउट गाईड ने परिंडे बांधे।
उत्सव प्रभारी भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए बुधवार को विद्यालय परिसर में पेडों पर अनेक परिंड बांधे गए।इको क्लब प्रभारी एवं स्काउट प्रभारी सोहन शर्मा ने स्काउट गाइड की मदद से अनेक परिंडे तैयार कर अलग- अलग पेड़ों पर इन्हें बंधवाकर रोज भरने की जिम्मेदारी स्काउट्स को दी। स्काउट रोवर निक्की जांगिड एवं सुमित चावला का सराहनीय सहयोग रहा।
वाइस प्रिंसिपल शंकर लाल माली एवं अध्यापक भंवरलाल जाट ने इको क्लब के इस पुनीत कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। मक्खन लाल, सुरेंद्र कुमार , भगवान सहाय एवं मंजू मीणा ने अपने उद्बोधन से बच्चों को प्रकृति संरक्षण एवं जीव मात्र के कल्याण के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर व्याख्याता श्रवण कुमार , मुकेश कुमार,मक्खन लाल, सुनीता यादव,अध्यापक भगवान सहाय , सोहन शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, शीला चौधरी,शंकर लाल , बाबूलाल महला ,मंजू मीणा ,प्रेम देवी ,सीता यादव, सुनीता चौधरी, भंवरलाल , हरिशंकर भातरा, सीताराम , ताराचन्द सहित विद्यालय स्टाफ एवं विष्णु चावला वार्ड पंच, अर्जुन सिंह सहित ग्रामजन उपस्थित रहे।