ग्राम रोरी में फिर शुरू हुआ अवैध कॉलोनी निर्माण।

प्रशासन की कार्रवाई पर उठे सवाल।
नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।
मोदीनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मंगल विहार तहसील से सटे ग्राम रोरी की कृषि भूमि पर दोबारा अवैध कॉलोनी निर्माण की गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। खसरा नंबर 922, 923 और 924 की भूमि पर ‘श्रीराम कुंज’ नामक कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है, जिसे पहले 22 मार्च 2025 को अथॉरिटी द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था।
शिकायतकर्ता लोकेश कुमार डोडी द्वारा उप जिलाधिकारी, मोदीनगर को प्रेषित एक पत्र में मांग की गई है कि अवैध तरीके से कराए गए बैनामों को निरस्त किया जाए तथा खसरा संख्या 922, 923 व 924 की कृषि भूमि पर हो रही अवैध कॉलोनी की प्लॉटिंग को तत्काल प्रभाव से रोका जाए।
शिकायत में यह भी मांग की गई है कि समस्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, जिससे भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दो महीने पहले जो अवैध कॉलोनियां जी.डी.ए द्वारा तोड़ी गई थीं, वे अब फिर से बननी शुरू हो गई हैं। इससे क्षेत्र में अव्यवस्थित शहरीकरण और किसानों की जमीनों के अवैध उपयोग को बढ़ावा मिल रहा है।
जनहित से जुड़े इस मामले ने प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल मचा दी है, और स्थानीय नागरिकों में नाराज़गी व्याप्त है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर प्रकरण पर क्या कार्रवाई करता है।

