बरेली
केंद्रीय कारागार 2 में उप निरीक्षक कारागार द्वारा ओपन जिम का उद्घाटन.

नेशनल प्रेस टाइम ,ब्यूरो
बरेली। पुलिस उप महानिरीक्षक, कारागार बरेली परिक्षेत्र बरेली कुन्तल किशोर, आईपीएस द्वारा शुक्रवार को केन्द्रीय कारागार-२/जिला कारागार में बंदियों की फिटनेस के लिए आठ अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित ओपन जिम का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, जेलर सजय कुमार, जेलर रतन कुमार, जेलर शैलेश कुमार सिंह तथा डिप्टी जेलर पीयूष पाण्डेय, अंजुली वर्मा, चैतेन्द्र प्रसाद, श्रीमती किरन, रीता सागर, देवदत्त समेत अन्य कारागार स्टाफ भी उपस्थित रहा।