पाकुड़
जैक 09 वी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, संताल परगना क्षेत्र में पाकुड़ जिला ने बनाई टॉप में जगह

एनपीटी,
झारखण्ड अद्यिविद्य परिषद (जैक) द्वारा आहूत 09 वी. की परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी* कर दिया गया है। उपायुक्त मनीष कुमार* के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में प्री बोर्ड टेस्ट* का आयोजन किया गया था। जिससे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक क्षमता में बढ़ोतरी हुई। इससे जिले के छात्रों ने संताल परगना क्षेत्र में टॉप में अपना स्थान अर्जित किया। पाकुड जिला संताल परगना क्षेत्र में 98.75 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उपायुक्त ने छात्रों, शिक्षकों, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक, अभिभावकों को दी बधाई, आगे भी इस क्रम को जारी रखते हुए और बेहतर करने की कही बात