ई-संजीवनी टेली परामर्श सेवा में पाकुड़ हुए राज्य में अव्वल, वरदान बनी सेवा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), जिले के दूर- दराज के क्षेत्रों में स्थापित उपकेन्द्र स्तरीय आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, जनता को स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। जो घर के नजदीक लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसी का परिणाम है कि अप्रैल 2025 माह में पाकुड़ जिला के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सैफ अली, हिरणपुर प्रखण्ड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य में शीर्ष स्थान प्राप्त किया तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 10295 लोगों को ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ दिया है। इस उपलब्धि से पाकुड़ ने राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने नौवां स्थान एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज बिराजी ने राज्य में दसवां स्थान प्राप्त किया है। सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल* ने सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने के लिए सभी सीएचओ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उपकेंद्र (सबसेंटर) स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य व जांच की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं जिससे लोगों को घर के नजदीक ही चिकित्सा व स्वास्थ्य का लाभ मिल सके। ई- संजीवनी टेली परामर्श सेवा भी लोगों को खूब भा रही है, उन्हें घर के नजदीक ही बड़े-बड़े चिकित्सकों और विशेषज्ञों से बीमारी या अन्य स्वास्थ्य समस्या के तुरन्त परामर्श मिल रहा है। उपायुक्त ने राज्य में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पूरी टीम को बधाई दी और आगे भी इसी तरह की सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।