मिट्टी डालकर नाला बंद करने पर ग्रामीणों का हंगामा, डीएम को सौंपा ज्ञापन

बागपत
सिलाना गांव में नाले में मिट्टी डालकर जल निकासी व्यवस्था को बाधित करने के विरोध में ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
गांव के प्रधान आनंदपाल के नेतृत्व में अंशुमन, नूर निशा, शमशाद, यामीन और इंतजार समेत कई ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अस्मिता लाल को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जलभराव की समस्या को देखते हुए नाले का निर्माण कराया गया था, ताकि बारिश या सीवर का पानी गलियों में जमा न हो। लेकिन गांव के ही कुछ दबंग लोग निजी स्वार्थ के चलते नाले में मिट्टी डालकर उसे बंद कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस कारण जल निकासी रुक गई है और गांव की सड़कों पर पानी भरने लगा है। विरोध करने पर दबंग लोग अभद्रता और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। बड़ौत तहसील में शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।