साहेबगंज
बाल श्रमिक उन्मूलन समिति, जिला टास्क फोर्स व बंधुआ निगरानी समिति की हुई संयुक्त बैठक
एनपीटी साहेबगंज ब्यूरो,
साहेबगंज (झा०खं०), जिला कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में बाल श्रमिक उन्मूलन समिति, जिला टास्क फोर्स तथा बंधुआ निगरानी समिति की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में पिछले बैठक में दिये गई निर्देश के अनुपालन की जानकारी ली व जिले में बाल श्रम व बंधुआ श्रम से जुड़ी स्थिति की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्ययोजना पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में श्रम अधीक्षक धीरेंद्र कुमार महतो, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी एवं अन्य उपस्थित थी। सभी पदाधिकारी ने अपने विभागों की गतिविधियों की जानकारी दी और आपसी समन्वय के साथ अभियान को और प्रभावी बनाने पर सहमति जताई।