नाबालिग का विवाह कराने की सूचना देने पर महिला का फोड़ा सर

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। छजलैट थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को डायल 112 पर कॉल करना भारी पड़ गया। महिला ने गांव में हो रहे नाबालिग युवती के विवाह की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाह रुकवा दिया। इसी से नाराज नाबालिग युवती के परिजनों ने महिला के साथ मारपीट की। महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दबंग बरसाते रहे पत्थर,नहीं पहुंची पुलिस
नाबालिग युवती के विवाह का ये मामला थाना क्षेत्र के गांव दुल्हेपुर से सामने आया यहां रहने वाली महिला प्रियंका पत्नी विकास ने इस विवाह की सूचना पुलिस को दे दी। महिला का आरोप है कि इसी से नाराज होकर नाबालिग युवती के परिजन जिनमें रंजीत, बलवीर,राजपाल और नन्हें शामिल हैं,आग बबूला हो गए। इसके बाद महिला को इन लोगों की मार झेलनी पड़ी। आरोप है को इन लोगों ने महिला के घर पर पथराव किया जिसमें महिला के सिर में चोट आई है। महिला ने इसकी शिकायत थाने की चौकी फतेहपुर बिश्नोई में की लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला ने घटना की शिकायत थाने में जाकर की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।