अमरोहा
स्वास्थ्य विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप:भाजपा नेता के की शिकायत, डीएम अमरोहा ने बनाई तीन सदस्यीय जांच कमेटी

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा में भाजपा नेता पिंटू भाटी ने स्वास्थ्य विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जोया रोड स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य विभाग और सीएमओ पर आरोप लगाए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी निधी गुप्ता ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार और डिप्टी कलेक्टर बृजपाल सिंह को शामिल किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।