बीडीओ ने सिंगारसी पंचायत में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र एवं आलुबेड़ा पंचायत में जलमीनार मरम्मती का किया निरीक्षण

एनबीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), शुक्रवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार गुप्ता ने सिंगारसी पंचायत में अधूरे पड़े आंगनबाड़ी केंद्र एवं आलुबेड़ा पंचायत में जलमीनार मरम्मति कार्य का निरीक्षण किया।आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के क्रम में सेविकाओं एवं ग्रामीणों के बीच आवश्यक जानकारी साझा किया तथा उसे शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत आलुबेड़ा में 14 एवं 15 वें वित्त आयोग से निर्मित खराब हो चुके जलमीनार के मरम्मति कार्य का निरीक्षण किया। ठीक हो चुके जलमीनारों का नियमित देखभाल एवं जल निकासी हेतु सोक पीट बनाने का निदेश दिया गया। साथ ही मरम्मति हेतु लंबित जलमीनारों को एक सप्ताह के अंदर ठीक करवाने का निर्देश संबंधित पंचायत सचिव को दिया गया।