शहर की नालियों की सफाई शुरू, नगर प्रशासक ने की अपील, नाली में नहीं फेंके गंदगी, जाम हो तो दे सूचना

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बरसात से पहले ही नगर परिषद ने शहरी क्षेत्र के सभी महानाला की साफ-सफाई कराने में जुट गयी है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाला का सफाई के साथ ही कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मत भी करायी जा रही है। जिससे बरसात के दिनों में शहर के लोगों को जल जमाव की समस्या नहीं झेलनी पड़े। साफ-सफाई मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत श्रमिकों से प्रतिदिन साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। प्रशासक, नगर परिषद अमरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि बरसात के दिनों में शहर में जलजमाव की समस्या को देखते हुए युद्ध स्तर पर नालों की साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है।शहर को जलजमाव से मुक्त रखने के लिए नाला सफाई का कार्य कराया जा रहा है। बरसात से पूर्व नगर परिषद युद्धस्तर पर करा रहा नाले की सफाई, लोगों को जलजमाव से मिलेगी निजात।