घटते जल स्तर के लिए आम लोग करवाए वाटर हार्वेस्टिंग- वंशराज

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़:वार्ड न०12 सिन्धीपाड़ा में गहराती जल समस्या को देखते हुए कांग्रेस नगर अध्यक्ष वंशराज गोप ने कार्यपालक पदाधिकारी श्री अमरेंद्र चौधरी से मुलाकात की उन्होंने मांग रखी कि भीषण गर्मी एवं तेजी से घटते हुए जल स्तर को देखते हुए 1000 फिट की गहराई तक डीप बोरिंग कराई जाएं। चुकी सिंधीपाड़ा अंतर्गत क्षेत्र में 300/ 400 फिट बोरिंग आम लोगों द्वारा कराई गई है जो तत्कालीन समय में फेल हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बोरिंग से लगभग 1500 से भी ज्यादा लोग लाभान्वित होते है रेलवे फाटक से होते हुए रेलवे कालोनी खजान सिंग गली एवं मिशन स्कूल के समीप तक का एरिया है जो घनी आबादी वाला क्षेत्र है। इसलिए बोरिंग को 1000 फिट तक करवाया जाए।ताकि लोगों को भविष्य में बार बार इस समस्या न जूझना पड़े।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक बोरिंग सुचारू रूप से संचालित न हो जाए तब तक आम लोगों को टैंक के द्वारा पानी मुहैया करवाया जाए। इसके साथ ही शहरी जलापूर्ति योजना को भी जल्द से जल्द चालू करवाया जाए। इतना ही उन्होंने नगरपालिका क्षेत्र में पानी मुहैया करवाने हेतु और अधिक टैंक एवं ट्रैक्टर खरीदने की मांग की, ताकि आम लोगों को इस जटिल समस्या से राहत मिल सके, वही कार्यपालक पदाधिकारी श्री अमरेंद्र चौधरी ने कहा कि जल्द ही इन सभी समस्याओं को मूर्त रूप दिया जाएगा।जबकि वार्ड 12 सिंधीपाड़ा में बोरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि शनिवार को बोरिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ श्री गोप ने आम लोगों से वाटर हार्वेस्टिंग करवाने की अपील की उन्होंने कहा कि भविष्य में जल संकट न हो इसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग अती आवश्यक है।