रोबोटिक्स कार्यशाला के समापन पर डीआईओएस ने शिक्षकों को बांटे प्रशस्ति पत्र

बागपत।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत में चल रही तीन दिवसीय रोबोटिक्स कार्यशाला का समापन समारोह हुआ
कार्यशाला के समापन में सभी उपस्थित और प्रतिभागी 84 शिक्षक व शिक्षिकाओं को जिला विद्यालय निरीक्षक बागपत के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक बागपत द्वारा रोबोटिक्स कार्यशाला के विषय में जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि यह कार्यशाला भविष्य में आने वाले नई-नई तकनीक से शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा उनके साथ-साथ उनके विद्यार्थियों के लिए भी लाभप्रद रहेगी। आने वाली नई तकनीक के बारे में आप पहले से ही जानकारी प्राप्त करके उसे विद्यार्थियों तक भली भांति पहुंचा सकते हैं। इस कार्यशाला का उद्देश्य सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं तथा उनके द्वारा पढ़ाए गए विद्यार्थियों के अंदर नई तकनीक व दक्षता को विकसित करना है, जिससे वह आने वाले समय में विकसित भारत की उन्नति में सहभागी बन सके। विद्यालय की प्रधानाचार्य तथा कार्यशाला की जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ प्रीति शर्मा व विद्यालय स्तरीय नोडल अधिकारी छवि श्रीवास्तव द्वारा सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं को सामान्य जानकारी उपलब्ध कराते हुए कार्यशाला में ससमय उपस्थित होने तथा पूरे मन से समस्त कार्य को सीखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समापन समारोह में हुकम सिंह, इंदु, अंकुर शर्मा व अन्य शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।