अलवर

जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित 142 फरियादियों ने दी परिवेदनाएं

अलवर 15 मई। त्रि-स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में आज मिनी सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई जिसमें 142 फरियादियों ने अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन की परिवेदनाओं का नियमित रूप से निस्तारण करें। साथ ही जिला स्तरीय जनसुनवाई, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल व अन्य माध्यम से भी आने वाली परिवेदनाओं का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निराकरण करें। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों से परिवेदनाओं के संदर्भ में तथ्यात्मक स्थिति का फीडबैक लेकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये।

ये रही प्रमुख परिवेदनाएं

जिला कलक्टर के समक्ष जिलेभर से आए 142 फरियादियों ने अपनी परिवेदना प्रस्तुत की, जिनमें मुख्य रूप से राजस्व की अतिक्रमण हटाने से संबंधित, पुलिस, नगर निगम, यूआईटी, जिला परिषद, विद्युत, जलदाय आदि विभागों की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। जनसुनवाई में शहर के देहली दरवाजा के पास, लक्ष्मणगढ के ग्राम नारनोलखुर्द, नारनोल कलां व ग्राम लीली, राजगढ के ग्राम सकट, रैणी के ग्राम उकेरी, मालाखेडा के ग्राम माधोगढ में आम रास्ते एवं भूमि पर किए गए अतिक्रमण आदि की परिवेदनाएं प्रस्तुत होने पर जिला कलक्टर ने संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया परिवेदनाओं का त्वरित निराकरण कर नियमानुसार अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

इसी प्रकार अलवर शहर के स्कीम नं. 10 बी में जाटव बस्ती वार्ड नं. 4 एवं एरोड्रम रोड की तरफ नाले की सफाई व कचरा उठाव कराने, कालाकुआं हरिजन बस्ती में सुचारू पेयजल आपूर्ति कराने, वार्ड नं. 56 में सीसी सडक निर्माण कराने, बसंत विहार में तिकोना पार्क को विकसित कराने, अखैपुरा में प्रतापबंध श्मशान घाट का विकास कार्य करवाने, देहली दरवाजा के फरियादी ने विशेष योग्यजन सुखद दाम्पत्य योजना का लाभ दिलवाने, लक्ष्मणगढ के हसनपुर के फरियादी ने बंधोरी बांध पर बने एनीकट को पक्का करवाने, मालाखेडा के ग्राम रतनगढ निवासी फरियादी ने ढाणी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते को पक्का करवाने, प्रतापगढ के ग्राम पिपलाई के फरियादी ने ऊंटवंश पंजीकरण प्रोत्साहन की द्वितीय किश्त का भुगतान दिलवाने, राजगढ के सकट निवासी दिव्यांग

फरियादी ने इलेक्ट्रिक स्कूटी दिलवाने की परिवेदनाएं प्राप्त होने पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारी एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिये कि परिवेदनाओं का समयबद्ध रूप में गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button