थाना दुबग्गा पुलिस का सख्त एक्शन, अपराधियों में मचा हड़कंप

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ: डीसीपी पश्चिम ज़ोन विश्वजीत श्रीवास्तव,एडीसीपी धनंजय सिंह कुशवाहा, एसीपी काकोरी शकील अहमद के निर्देशन पर थाना दुबग्गा पुलिस टीम ने पैदल गस्त किया।थाना दुबग्गा इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव ने भारी पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाला।दुबग्गा सीतापुर बाईपास से लेकर कानपुर बाईपास तक दुबग्गा पुलिस टीम ने पैदल गस्त किया।गली-चौराहों पर सतर्क निगाहों के साथ पैदल गस्त किया गया और संदिग्ध व्यक्तियों से सख्त पूछताछ की गई।हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी गई अपराध पर लगाम लगाने की तैयारी पूरी हुई।थाना दुबग्गा इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा के नेतृत्व पर वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने अपनी भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्रीय लोगों से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।दुबग्गा पुलिस की पैदल गस्त से लोगों मे आत्मविश्वास और संतोष दिखा अपराधियों को मिला कड़ा संदेश अब कोई रियायत नहीं होगी।पैदल गस्त में अतिरिक्त निरीक्षक जयप्रकाश यादव, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार, आम्रपाली पुलिस चौकी इंचार्ज कुलदीप कुमार, उप निरीक्षक जय बहादुर राय समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।