बरेली

बरेली में पहली बार महिला एसओजी का गठन, मार्शल आर्ट सीख रहीं ‘लेडी कमांडो

नेशनल प्रेस टाइम , ब्यूरो

बरेली। जिले में महिला अपराधों की रोकथाम के लिए पहली बार महिला स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का गठन किया गया है। पांच सदस्यीय यह टीम एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा के निर्देशन में अपने काम को अंजाम देगी। महिला एसओजी कमांडो की तरह काली वर्दी में रहेगी। यह टीम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम होगी। महिला सशक्तिकरण की मिसाल भी पेश करेगी। 

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि महिला एसओजी के लिए 25 महिला आरक्षियों (सिपाहियों) ने आवेदन किया था। दक्षता के आधार पर पांच का चयन कर उनको पुलिस लाइन में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चयनित महिला सिपाहियों को आधुनिक हथियारों, मार्शल आर्ट, आत्मरक्षा, साइबर क्राइम विश्लेषण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नारकोटिक्स से संबंधित अपराधों की पहचान व कार्रवाई में दक्ष बनाया जा रहा है। 

पांच महिला दरोगाओं ने भी किए आवदेन 

महिला एसओजी की प्रभारी के लिए महिला उपनिरीक्षकों (दरोगा) के भी पांच आवेदन मिले हैं। महिला एसओजी की टीम खुफिया सूचना संग्रह, सीडीआर विश्लेषण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रशिक्षित की जा रही है। अपराध में महिलाओं की संलिप्तता के मद्देनजर भी इस टीम का गठन किया गया है। 

बता दें कि बीते दिनों जिले में मादक पदार्थों की तस्करी व गोकशी के कई ऐसे मामले सामने आए, जिनमें महिलाओं की संलिप्तता थी। ऐसे अपराधों की रोकथाम में इस टीम की अहम भूमिका होगी। बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद महिला एसओजी टीम पूरी तरह सक्रिय हो जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button